रेलवे हेल्प लाइन से मिला यात्री का बैग- रिपोर्ट राजेश कुमार गौर


मेजा/प्रयागराज
8-11-2018 दिन बुध्दवार गाड़ी नंबर 18101 मुरी एक्सप्रेस में एक यात्री का बैग मेजारोड रेलवेस्टेशन पर उतरते वक़्त  ट्रेन के जनरल कोच  में ही छूट गया, बैग छूट जाने से यात्री राजा अली काफी दुःखी थे,  बैग ट्रेन में छूट जाने की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन 182 को दी, 182 ने यात्री के मदद के लिए ट्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर राम अवधेश यादव को  यात्री की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया, सूचना पा कर इंस्पेक्टर राम  अवधेश यादव ने अपनी टीम के साथ प्रयागराज स्टेशन पर जनरल कोच में ट्रेन की चेकिंग की जिसमे यात्री राजा का हरे रंग की बैग कोच में ही पड़ी मिली, यात्री राजा अली को सूचना दी गई कि आप के सामान को दुरक्षित उतार लिया गया है, आप प्रयागराज स्टेशन आकर अपना सामान ले जा सकते है। यात्री राजा अली के आने पर  प्रयागराज स्टेशन से उन्हें  अपना बैग सही सलामत वापस कर दिया गया।
गुम हुवा बैग पुलिस युवक को देते हुए

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने