माँ के पंडालों में गूंजे भक्ति गीत जगह-जगह हुवा माँ का भव्य जागरण! रिपोर्ट कुमार सत्यम गौर


मेजा/ प्रयाग मेजारोड के सभी दुर्गा पंडालों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली। मेजारोड मुख्य बाजार में  दुर्गा पण्डाल में माँ के जागरण का कार्यक्रम किया गया,  जहां लोगो की भीड़ देखने लायक थी,बताया जा रहा है की यह भीड़ दसमी तक रहेगी। और वही मेजारोड रेलवे क्रासिंग के पास पण्डाल में भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ हजारो की संख्या में भक्तों को भोजन कराया गया, और मेजारोड रेलवेस्टेशन के पास स्थित पण्डाल में नवमी के दिन माँ के हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।जिस के संस्थापक श्री मंगला प्रसाद गुप्ता है, बताया जा रहा है कि पिछले सतरह सालो से यहां माँ की मूर्ति स्थापित होती आरही है, और हर साल नवमी के दिन माँ के हवन के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है, और इस भंडारे में लगभग हजारो लोगो भोजन करवाया जाता है। जिसमे अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने