मेजा/प्रयाग
मेजा थाना क्षेत्र के अंतरगत बसहरा के जंगल मे पेड़ पर एक युवक का शव लटकता मिला। जानकारी मिलते ही मेजा पुलिस बसहरा जंगल के लिये रवाना हुई, जिसमें सीओ मेजा उमेश शर्मा, एस0ओ0 मेजा गजानंद चौबे, सब इंस्पेक्टर रामभवन, सब इंस्पेक्टर मुदित रॉय, तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लगी। ख़बर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी, शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मेजा पुलिस अनुसार मृतक की उम्र लगभग तीस वर्ष के आस-पास।