मेजा/इलाहाबाद
मेजारोड सोरांव गाँव माँ सवालखी के दरबार मे आने वाले नवरात्र के कार्यक्रम को लेकर एक विशेष बैठक की गई।
और सवालखी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमे गाँव के सभी लोगो को आमंत्रित किया गया।
गाँव के सभी लोगो ने हिस्सा लिया और मातारानी के दरबार मे अपनी -अपनी हाजरी दर्ज कराई भंडारे का आयोजन देर रात तक चला जिसमे सभी को भोजन स्वरूप प्रसाद वितरण किया गया। और इसी बीच मे तिवारी बंधुओ ने अपनी जादुई आवाज़ से लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया भक्ति गानों से लोगो लोगो को ख़ूब झूमाया, तिवारी बंधुओ के एक भोजपुरी भक्ति गाने( हमहू जाइब माई के दरबार परधनवा के गाड़ी से मुखिया के गाड़ी से) लोगो ने ख़ूब पसन्द किया।
जब हमारी बात मन्दिर के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस नवरात्र में हम सभी गाँव वाले मिल कर नवरात्र में लगने वाले पण्डाल को सवालखी मन्दिर में ही स्थापित करेंगे जो हर साल गाँव मे पण्डाल को लगाया जाता था। अब यह पण्डाल मातारानी के ही दरबार मे लगेगा उन्होंने बताया कि नवरात्र के शुभ अवसर पर सिध्द पीठ माँ सवालखी के मंदिर में पंडाल को सजाया जाएगा और रात्रि गायकी जागरण का प्रतियोगिता होगा।जिसमे कोई भी गायक हिस्सा ले सकता है। वो माँ सवालखी के दरबार मे आये और माँ के दरबार मे भक्ति गानों का गान करे और इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान पाने वाले टीमो, व गायकों को पुरस्कार के सम्मानित किया जाएगा और हिस्सा लेने वाले सभी गायकों को भी सम्मानित किया जाएगा, यह सभी कार्यक्रम मेजारोड सोरांव गाँव के सिध्द पीठ सवालखी मन्दिर में किया जाएगा। जिसका संचालन राजेश द्विवेदी जी करेंगे।
गाँव के तमाम लोगो, मुख्य रूप से, राजेश द्विवेदी, बाबा ओझा, रिंकू ओझा, केशव शुक्ला, जुगेश द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी, साधु शुक्ला चंचल मिश्रा, मनचल मिश्रा, पीयूष मिश्रा, सोनू द्विवेदी, प्रादुम द्विवेदी, आकाश पाण्डेय, बालकृष्ण शुक्ला, अंशु शुक्ला, सोनू प्रजापति, श्यामू शुक्ला, गाँव के सभी लोग उपस्थित रहे।