ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान। रिपोर्ट-कुमार सत्यम गौर


माण्डा /दिघिया
माण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हावड़ा दिल्ली रेलवे ट्रैक पर  दिघिया क्रासिंग के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर खुद की लीला समाप्त की,
मिली जानकारी के अनुसार मेजा क्षेत्र के हनुमान सहाय के पूरा के रहने वाले लक्षनधारी  विश्वकर्मा पुत्र  मातादीन विश्कर्मा पारिवारिक कलह के वजह से ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दी।
घटना की जानकारी जैसे ही दिघिया पुलिस को मिली, तत्काल दिघिया चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की, और मृतक के परिजनों को घटना के बारे में बताया,  कुछ ही देर बाद मृतक के परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर  पहुंचे।
परिजनों के पोस्टमार्टम न करने के आग्रह करने पर  दिघिया चौकी प्रभारी
परिजनों के लिखित बयान पर शव को  उनके हवाले किया।
रिपोर्ट-कुमार सत्यम गौर

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने