युवती से पैसा छिनने वाले मेजा पुलिस के चंगुल में! रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर


कुमार सत्यम गौर
मेजा/इलाहाबाद

बीते बुध्दवार को मेजा थाना क्षेत्र के अखरी साह पुर भारतीय स्टेट बैंक से युवतीे बीस हजार नगद  निकाल कर घर वापस जा  रही थी। जैसे ही युवती गोसौरा  गाँव पहुंची, तभी सामने से दो युवक आये और तेज़ी से युवती की तरफ झपट्टा मार कर बीस हजार रुपये छीन कर भाग गये। घटना की जानकारी जैसे ही मेजा पुलिस को मिली मेजा पुलिस अपराधियो को खोजने  में जुट गई और दो दिन के अंदर अपराधियो को धर दबोचा। अपराधियो को पकड़ने में मेन भूमिका मेजा थाने के सब इंस्पेक्टर मुदित रॉय व सब इंस्पेक्टर  पवन सिंह  का रहा।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने