मेजा/इलाहाबाद
मेजारोड बाज़ार में एससी, एसटी एक्ट के खिलाफ़ लोगो ने चक्का जाम कर विरोध जताया। जिससे याता यात पूरी तरह बाधित रहा देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
मेजारोड एन एच 76 पर लगा घंटो जाम , ख़बर पाते ही मेजा पुलिस भारी फोर्स के साथ मेजारोड बाज़ार पहुंची और कुछ लोगो को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। थोड़ी देर बाद लोगो की भीड़ फ़िर एकत्र होने लगी सरकार व एससी एसटी एक्ट के खिलाफ़ नारे बाज़ी होने लगी । फिर से माहौल ख़राब होता देख मेजा थाना प्रभारी गजानंद चौबे व मेजारोड चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस की जीप में भर कर मेजा थाने ले गाई। मेजा पुलिस प्रदर्शन कर रहे, समाज सेवी राजेश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, आनंद द्विवेदी, सौरभ विकाश तिवारी, मानस तिवारी शुभम मिश्रा, कइयों को हिरासत में लिया, और कुछ देर बाद सभी को छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर