रेलवे हादसा: ट्रेन से गिरकर संतोष कुमार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
मेजा (प्रयागराज)।
मेजा थाना क्षेत्र के ग्ररेथा गांव के पास एक दर्दनाक रेल हादसे में संतोष कुमार (पुत्र डाड़ी सिंह), निवासी रैपुरा नवादा, सिरसा, बिहार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह वह किसी ट्रेन से सफर कर रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रेन से नीचे गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दिघिया चौकी इंचार्ज सभूनाथ साहनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सुशील कुमार दुबे व सुबाष राय भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया।मेजा से कुमार सत्यम गौर