शुशील कुमार प्रजापति को जिला इलाहाबाद का जिला सचिव नियुक्त किया गया!

भागीदारी आंदोलन मंच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी  संस्थापक,
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने
शुशील कुमार प्रजापति को इलाहाबाद जिले का जिला सचिव  नियुक्त किया, श्री प्रजापति ने संघटन पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि भागीदारी आंदोलन मंच का उद्देश्य अन्याय व शोषण के ब्यूरुध्द पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार के ब्यूरुध्द लड़ाई लड़ रहा है।  भागीदारी आंदोलन मंच सरकार से यह मांग कर रहा है  की obc के 27 %  आरक्षण को पिछड़ा जाति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा के नाम से अलग किया जाए इसी प्रकार sc, st के 22% आरक्षण को दलित अति दलित  के नाम से अलग किया जाय जिससे प्रजापति, पाल, बिंद, केवट निषाद, भर राजभर मछुवारे दर्ज़ी तेली मुसहर नट डोम आदि जातियों का राजनैतिक संस्कृति क संचरित आरक्षित रूप से हिस्सेदारी सुनिश्चिय हो सकें इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर महेस चन्द्र प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति, सुरेश पासी, कमलेश भारतीय आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने