रिपोर्ट: संजय शुक्ला, मेजा
मेजा, प्रयागराज।
मेजा थाना क्षेत्र के भटौती गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतका की शादी इसी वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी। शादी के महज तीन महीने बाद ही इस तरह का कदम उठाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवती कुछ दिनों से तनाव में थी, लेकिन आत्महत्या जैसा गंभीर कदम वह क्यों उठाएगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मोबाइल फोन और निजी डायरी आदि की भी जांच की जा रही है ताकि मामले की तह तक पहुँचा जा सके।
थानाध्यक्ष मेजा ने बताया कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
गांव में इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह छुपी है।
