दारू के लिये मना करने पर, पत्नी को तलाक के लिए कोर्ट में पहुंचा

मेजा/सिरसा
मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा निवासी  रिंकी सेठ पुत्र ओमकार सेठ जिसकी शादी 18/07/2008  को इलाहाबाद,ज़िरोरोड निवासी महेश वर्मा से हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद रिंकी को पता चला उसका पति  महेश वर्मा  शराबी है।और इसी चलतन हमेसा पतिपत्नी में कहा सुनी होती थी। जब रिंकी उसको दारू के लिये मना की मगर महेश नही माना जब रोज -रोज की झिक-झिक से पक चुकी रिंकी ने पति को दारू न पीने का जोर लगाया तो पति महेश वर्मा ने रिंकी  से दूरियां बनाना चालू कर दिया और एक दिन रिंकी प्रेगनेंट थी पति शराब के नशे में घर आया और फिर दोनों में कहा सुनी होने लगी  उसी बीच पति महेश ने अपने पत्नी रिंकी को पीटने लगे और इसी बीच पत्नी के पेट मे एक लात मारा जिससे रिंकी तुरन्त गिर गई और उसके पेट मे पल रहा बच्चा तुरन्त पेट मे ही मर गया यह बात रिंकी अपने परिवार वालो से छिपा के रख्खा। समय बीतता गया और इधर रिंकी महेश में विवाद बढ़ता गया और एक दिन फिर से वही कहानी चालू हुई मगर इस बार रिंकी को  मार कर घर से  बाहर निकाल दिया गया रिंकी ने इसकी शिकायत अपने पिता ओमकार सेठ को दी जब ओमकार सेठ अपने लड़की के ससुराल आये और महेश के घर वालो को समझाया कि महेश को आप लोग समझाये बातो बातो में महेश के  घर वालो से रिंकी के पिता से भी बात चीत हो गई मामला कोर्ट तक आगया और अब महेश वर्मा अपने पत्नी रिंकी सेठ को तलाक के लिए मुकदमा दाखिल किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने