ओवरलोड ट्रको पर रोक नही लगा तो होगा बड़ा आंदोलन




मेजा - इलाहाबाद।
भटौती मे अवैध खनन व ओवरलोड ट्रकों के विरोध में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बाबा तिवारी ने तहसील मुख्यालय में हुंकार लगाई और प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द इस पर अंकुश नहीं लगा तो वो बड़ा आंदोलन को बाध्य होंगे। आये दिन हो रहे मार्ग दुर्घटनाओं से व्यथित बाबा तिवारी आज अपने समर्थकों व ग्रामीणों सहित तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी मेजा से मिलकर ज्ञापन सौंपने गए थे, परंतु उपजिलाधिकारी मेजा के शहर स्थित किसी बैठक में भाग लेने के कारण उन्होंने क्षेत्राधिकारी मेजा को ज्ञापन सौंप ओवरलोड ट्रकों के संचालन को बंद करवाने की मांग की, उन्होंने कहा कि आये दिन लोगों की जिंदगी ट्रक मालिको के काली कमाई की भेंट चढ़ जा रही है, ओवरलोड ट्रकों से आये दिन मार्ग दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही हैं परंतु स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की शिथिलता से ट्रक मालिक बेरोक टोक ओवरलोड ट्रकों का संचालन कर रहें हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाओं में लोगों की बलि चढ़ रही है तथा सड़क पर उड़ने वाली धूल से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से मिलकर इसे जल्द बंद कराने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय सचिव के साथ छोटे पांडेय, रंजय मिश्र, धीरज श्रीवास्तव, काजू, सूरज शुक्ल सत्या, संदीप मिश्रा, अखिलेश मिश्रा,  रमाशंकर पाल, प्रवीण कुशवाहा, मो आरिफ समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने