मेजा जमीन की रजिस्ट्री करवाने आये युवक से दो लाख साठ हजार की छिनैती मेजा थाना क्षेत्र के खरका डाबर ग्राम के निवासी संजय सिंह पुत्र सत्रुथन सिंह मेजारोड बैंक औफ़ बड़ौदा से पैसा निकाल के मेजा तहसील किसी जमीन की रजिस्ट्री करने गये हुए थे तहसील परिषद के अंदर ही स्टांप पेपर खरीदने लगे तभी उनके बाइक की डिग्गी में रख्खा पैसा मेजारोड की तरफ से अपाची गाड़ी से दो युवक आये और पलक झपकते डिग्गी में रख्खे पैसे ले उड़े - मेजा से कुमार सत्यम की रिपोर्ट
मेजा तहसील के अंदर युवक से एक लाख रुपये की लूट- मेजा से कुमार सत्यम की रिपोर्ट
byलाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
-
0