युवक की मौत पर प्राइवेट अस्पताल में हंगामा-खबर इलाहाबाद


                 Live News Express
 इलाहाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर हंगामा समाप्त हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बीबीपुर दसेर गांव निवासी बिरेन्द्र कुमार 25वर्ष पुत्र जटाशंकर प्राइवेट गाड़ी चलाकर तीन बेटिया और एक पुत्र एवं पत्नी अनीता का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम विनोद की अचानक तबियत खराब हुई तो परिवार के लोग उपचार के लिए उतरांव थाने के समीप स्थित जीवन रक्षक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से आक्रोशित परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी हण्डिया और एसडीएम हण्डिया सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन अपने मरीज लेकर चले गये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने