धूम धाम से मनाया गया पूर्व विधायक उदयभान करवारिया का जन्मदिन

मेजा/इलाहाबाद

आज 25/05/2018 को मेजारोड भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक  उदयभान करवारिया  का जन्मदिन मनाया गया मेजा भाजपा कार्यालय में लोगो की  काफी भीड़ देखने को मिली मेजा विधायक प्रतिनिधि शैलेश पांडये व उरुवा ब्लाक प्रमुख जगत बहादुर पटेल द्वारा गरीबो को साल, साड़ी , बाल्टी व सभी को मिठाई बांटी गई आप को बता दे कि उदयभान करवारिया  बारा के पूर्व विधायक रह चुके है और उनकी धर्म पत्नी श्री मती नीलम करवारिया वर्तमान मेजा विधायक है जो काफी  लोकप्रिय भी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने