कच्ची शराब को किया गया नष्ट

करछना सर्किल  के अंतर्गत ,जनपद इलाहाबाद, में  संयुक्त टीम  करछना , घुरपुर थाना इंचार्ज ,सर्किल आबकारी निरीक्षक, S.S.F  टीम द्वारा  दबिस की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान खाई, हथगनी, हथगन,बालापुर आदि गांवों से 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व 5500 kg महुआ निर्मित लहन मौके पे नस्ट की गई।
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 6 अभियोग पंजीकृत किये गए,जिसमे से तीन महिलाओं की गिरफ्तारी हुई।
टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना और आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह,थाना प्रभारी करछना, घुरपुर एवम हमराह स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने