कटरा इलाहाबाद नेतराम चौराहे पर स्थित प्रिंस shoes house के मालिक सन्टी सरदार जी की दुकान पर सोनू केसरवानी जो कि कचहरी में कुछ काम करता है व कटरा रुई वाली गली मैं रहता है/ वह दारू का पैसा मांगने के लिए आया दुकान मालिक के पैसा ना देने पर दोनों में हाथापाई हो गई सोनू केसरवानी की जेब में बम था उसी का बम उसी की जेब में फट गया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया है इलाज के लिए बेली हॉस्पिटल भेजा गया
रिपोर्ट-रोहित कुशवाहा इलाहाबाद
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
रिपोर्ट-रोहित कुशवाहा इलाहाबाद
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस