इलाहाबाद के तहसील करछना छेत्र में प्रशासन की सबसे बड़ी कार्रवाई गाड़ी पासर और गाड़ी मालिकों की टूटी कमर। आज रात से सुबह तक चले चेकिंग अभियान में कुल 57 ओवरलोड गाड़ियों का चालान किया गया। बहुत दिनों से चल रहे बड़े पैमाने पर अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों को पास कराकर मोटी रकम पैदा करते आ रहे हैं।जिसमें हाल ही में दो पासरों के खिलाफ घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस चेकिंग के दौरान CO करछना रत्नेश सिंह SDM, करछना कुलदेव सिंह, ARTO रविकांत शुक्ला अपने हमराही के साथ मौजूद रहे। CO करछना SDM करछना के द्वारा बताया गया है कि इस पकड़ी गई ओवरलोड गाड़ियों पर पांच विभाग की तरफ से कार्य वाही की जायेगी। जिसमें खनन विभाग, राजस्व विभाग, वाणिज्य कर विभाग, पुलिस विभाग और एआरटीओ के तरफ से कार्रवाई की जाएगी। और जो भी इसमें दोसी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट रोहित कुशवाहा इलाहाबाद