गरीबों के आशियानों पर चली नगर निगम की बुलडोज़र — खुल्दाबाद कब्रिस्तान में झुग्गियों को किया गया ध्वस्त
इलाहाबाद के खुल्दाबाद क्षेत्र में नगर निगम द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई। कब्रिस्तान की जमीन पर वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीबों के आशियानों पर नगर निगम का बुलडोज़र चला, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्जनों परिवार जो लंबे समय से कब्रिस्तान परिसर में अस्थायी झोपड़ियाँ डालकर रह रहे थे, उनकी झुग्गियाँ नगर निगम द्वारा हटाई गईं। इस कार्यवाही के दौरान महिलाओं और बच्चों में भय और आक्रोश देखने को मिला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनकी मजबूरी थी कि वे यहां वर्षों से रह रहे थे, लेकिन अचानक बिना वैकल्पिक व्यवस्था के इस तरह घर उजाड़ देना अमानवीय है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कब्रिस्तान की भूमि सार्वजनिक संपत्ति है और वहां अतिक्रमण करना अवैध है। पहले भी कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब लोगों ने खुद से जगह खाली नहीं की, तो मजबूरन बुलडोज़र चलाना पड़ा।
रिपोर्ट: रोहित कुशवाहा, इलाहाबाद
(Live News Express के लिए)