वाहन चेकिंग 2200 रुपयों की हुई राजस्व वसूली। रिपोर्ट-कुमार सत्यम



मेजा/इलाहाबाद

मेजारोड चौकी प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में मेजारोड चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चला।
जिसमे लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियों की चेकिंग कीगई जांच कर अवैध रूप से बाइक चलाने के आरोप में 7 बाइक चालको से 2200 रुपये की वसूली राजस्व के रूप में की गई और 3 गाड़ियों के पेपर लेकर चालान काटा गया चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने सभी चालको को अपनी सुरक्षा के लिये हेलमेट लगाने की नसीहत दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने