मेजारोड चौकी इंचार्ज सन्तोष सिंह अपने टीम के साथ मेजारोड डेलौहा पेट्रोल टँकी के सामने से चोरी की चार बाइक व शातिर चोरो को धरदबोचा तीनो चोर मेजा के डेलौहा गाँव के निवासी थे आशीष तिवारी(काजू), करन सिन्हा, नेखपाल पटेल
तीनो चोर एक साथ एक ही बाइक पर बैठे थे तभी मेजा चौकी इंचार्ज संतोष सिंह की गाड़ी वही से गुजर रही थी पुलिस की गाड़ी देखते ही तीनो भागने लगे तभी संतोष सिंह ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और कड़ाई से पूंछतांछ करने पर चोरी की और गाड़ियों के बारे में जानकारी मिली जिस गाड़ी के साथ पकड़े गये थे वह गाड़ी भी चोरी की ही निकली जिसके नंबर प्लेट में एक कार का नंबर लिखा हुआ था