मेजा/घर मे आग लगने से घर का सारा सामान जल कर खाख

ख़बर मेजा /इलाहाबाद

घर मे लगी आग लाखो का नुकसान
मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा(बनका) निवासी ऋषिकेश उपाध्याय व रमेश उपध्याय, उमेश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय कृष्णा उपाध्याय के घर अज्ञात कारणों से आग लगने से घर मे रख्खा सारा सामान जल कर खाख।
देर रात 07-04-2018 लगभग रात दो बजे घर मे सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक आग लगने की भनक पाकर ऋषिकेश उठे  तो उनके होश ही उड़ गये, फ़िर भी धैर्य का परिचय दिखाते हुये सो रहे अपने परिजनों को आनन फानन में घर से बाहर सुरक्षित किया और आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। एक घण्टे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू किया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची घर मे सब जल कर खाख हो चुका था।
रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर
मेजा इलाहाबाद

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने