दबंगो ने किसान का घर गिराया

*दबंगो ने गरीब परमानंद का कच्चा मकान गिराया*
मेजा /इलाहाबाद
परमानंद पटेल मेजा के डेलौहा गाँव के मूल निवासी है जो किसानी कर के अपने बच्चो के साथ  एक कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहे थे पड़ोस के रहने वाले विवेकानंद से कुछ बात को लेकर कहा सुनी हुई इतने में विवेकानंद ने अपना आपा खो दिया और मार पीट पर उतारू हो गया मारपीट गाली गलौज करने के बाद परमानंद का कच्चा मकान गिरा दिया और घर के अंदर महिलाओ के साथ बत्तमीजी की भद्दी -भद्दी गलियों के साथ चेतावनी थी कि अगर पुलिस की शिकायत की तो तुम्हे गोली मार दूंगा, जिसकी शिकायत परमानंद ने मेजा चौकी प्रभारि संतोष कुमार सिंह को दी,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने