तेज़ रफ़्तार डंफर भिड़ी पेड़ से बड़ा हादसा टला। -रिपोर्ट कुमार सत्यम गौर

*
मेजा/इलाहाबाद
इलाहबद मिर्जापुर व इलाहाबाद रीवा मार्ग पर हो रही यातायात समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए
मेजारोड, रामपुर तिराहा, सहसो आदि से  भारी भरकम वाहनों की नो एंट्री है।
प्रसासन के इस प्रयासों की धज्जियां उड़ा रहे ट्रक ड्राइवर आज 23/04/2018 रात्रि 10 बजे  मेजा, कोरांव मार्ग की तरफ़ गिट्टी लदी डंफर अपने साइड के विपरीत साइड से  जल्दी पहुंचने के लिये तेज़ रफ़्तार में  मेजारोड, सिरसा अमिलाहवा से नैनी वेंदाव  पहुंचने के लिये, जल्द बाज़ी में मेजारोड के ही कोरांव रोड पर नंघा हलवाई के दुकान से सटे निंब की पेड़ पर जा भिड़ी दुकान बंद होने के कारण किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा, नही तो हो सकता था बड़ा हादसा, रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई भी पुलिस प्रशासन,या वन विभाग कर्मचारी नही।

रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर
मेजा इलाहबाद,

LIVE NEWS EXPRESS

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने