पुलिस अंकल मुझे घर जाना है-रोहित


मेजा/ इलाहाबाद
मेजारोड बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज के सामने एक 7, 8 साल का लड़का काफी देर तक कालेज के बाहर ही पड़ा मिला, जब लोगो को संका हुई तो इसकी सूचना डायल 100 को दो मौके पर डायल 100 पहुंच कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की मगर बच्चा अपना रोहित और पिता का नाम अशोक के आगे कुछ नही बता पा रहा है, बस घर जाने की रट लगा रहा है।
रिपार्ट- कुमार सत्यम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने