लखनऊ/ उत्तर प्रदेश
हजरतगंज हनुमान सेतू पुल से अधेड़ ने गोमती नदी में लगाई छलांग।।
वहां काम कर रहे मेट्रो के एक कर्मचारी भी युवक को नदी में डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूद गया।।
राहगीरों सूचना मिलने के 5 मिनट के भीतर हसनगंज में चलने वाली पीआरवी 0491पर तैनात कमांडर ओमप्रकाश यादव,सब कमांडर त्रिलोकी नाथ और पाइलेट आस मोहम्मद मौके पर पहुंचे।।
मेट्रो कर्मचारी को नदी में देख पुलिस भी नदी में उतर गई और अधेड़ को बाहर निकाला और तत्काल सिविल में एडमिट कराया
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की,
हजरतगंज हनुमान सेतू पुल से अधेड़ ने गोमती नदी में लगाई छलांग।।
वहां काम कर रहे मेट्रो के एक कर्मचारी भी युवक को नदी में डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूद गया।।
राहगीरों सूचना मिलने के 5 मिनट के भीतर हसनगंज में चलने वाली पीआरवी 0491पर तैनात कमांडर ओमप्रकाश यादव,सब कमांडर त्रिलोकी नाथ और पाइलेट आस मोहम्मद मौके पर पहुंचे।।
मेट्रो कर्मचारी को नदी में देख पुलिस भी नदी में उतर गई और अधेड़ को बाहर निकाला और तत्काल सिविल में एडमिट कराया
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की,