लखनऊ

ब्रेकिंग/ 


लखनऊ।
राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के गाँव सेवरी मजरा लोखडिया खेड़ा मे बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गांव मे रखे ट्रांसफार्मर मे अचानक चिनगारी निकलने से दोपहर एक किसान की छप्पर मे आग लग गई।

आग लग जाने से छप्पर के नीचे बंधी आठ बकरियों की मौके पर ही मौत हो। गयी तथा चार बुरी तरह जल कर घायल जब कि चार भैंसे व किसान की बेटी अनीता बाल बाल बची

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने