मेजा/इलाहाबाद,,खबर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
उरुवा ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख जगतबहादुर पटेल को जिला विकास अधिकारी ने दिलाई शपथ, सपथ ग्रहण करने के बाद जगत बहादुर पटेल ने की मीडिया से बात उन्होंने कहा मेरा चुनाव निर्विरोध है, मेरा कोई विरोधी नही मैं अपने क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ कार्य करूँगा मैं सब को साथ लेके चलूंगा, उरुवा ब्लाक में सपथ के दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी, जिला प्रभारी अनिल सिंह, जिला उपप्रभारी जय शंकर पाण्डेय,
मेजा विधायक प्रतिनिधि, हेमंत द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि, शैलेश पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहें,
रिपोर्ट-कुमार सत्यम(शक्ति कुमार गौर)
खबर व विज्ञापन के लिये संपर्क करें---9125556610
उरुवा ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख जगतबहादुर पटेल को जिला विकास अधिकारी ने दिलाई शपथ, सपथ ग्रहण करने के बाद जगत बहादुर पटेल ने की मीडिया से बात उन्होंने कहा मेरा चुनाव निर्विरोध है, मेरा कोई विरोधी नही मैं अपने क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ कार्य करूँगा मैं सब को साथ लेके चलूंगा, उरुवा ब्लाक में सपथ के दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी, जिला प्रभारी अनिल सिंह, जिला उपप्रभारी जय शंकर पाण्डेय,
मेजा विधायक प्रतिनिधि, हेमंत द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि, शैलेश पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहें,
रिपोर्ट-कुमार सत्यम(शक्ति कुमार गौर)
खबर व विज्ञापन के लिये संपर्क करें---9125556610