जनपद भदोही/ पुलिस गुमशुदा बच्चो की बन्द फ़ाइल पुनः खुलवा के चलाया एक सफल अभियान

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सचींद्र पटेल महोदय की गुमशुदा बच्चों के प्रति संवेदनशीलता ने गुमशुदा बच्चों को खोजने की मुहिम में जनपद भदोही पुलिस ने नया आयाम स्थापित किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने गुमशुदा बच्चों की पुरानी बंद फायलो को पुनः खोल कर बरामदगी का विशेष अभियान चलाया है इसके लिए जनपद में विशेष कार्यशालाएं चलाई जा रही है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने अनुभवों को बाटा। इस मुहिम का परिणाम आज सामने आया जब कोतवाली औराई के प्रभारी निरीक्षक सुनीलदत्त दुबे की टीम ने आज एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की जब टीम ने अपने अथक प्रयास से मुकदमा अपराध संख्या 49 /18 धारा 363 भा द वि से सम्बन्धित मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक बालक गुड्डू पुत्र टुसे निवासी राजापुर घोसिया थाना कोतवाली औराई जनपद भदोही उम्र 13 वर्ष को मेजा रोड इलाहाबाद से बरामद किया। ये बालक दिनांक 21 फरवरी 2018 को अपने गांव से गायब हो गया था। इसके पिता टुसे ने गुमशुदगी /अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने तत्काल प्रभाव से खोजबीन शुरू की। पंम्पलेट आदि वितरित किए गए। सभी गुमशुदा बच्चों को आश्रय देने वाली सामाजिक संस्थाओं रेलवे स्टेशन व चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से खोजने का प्रयास किया परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। परंतु पुलिस टीम ने प्रयास जारी रखा तभी एक ऐसा सूत्र प्राप्त हुआ जिसने बालक को वरामद करने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस को सूत्र मिला कि गुमशुदा होने के दिन गांव में मेजा रोड इलाहाबाद से एक वारात आई थी इसी सूत्र के सहारे मेजा रोड इलाहाबाद में लावारिस हालत में बच्चे को वरामद कर गरीब परिवार को मुस्कान प्रदान की। बच्चे के पिता ने भदोही पुलिस को धन्यवाद दिया।
तेज़ तर्राक इंस्पेक्टर सुनील दत्त दुबे

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने