बारिश में ढह गया कमलेश का आशियाना, तीन छोटी बच्चियों संग पेड़ के नीचे रहने को मजबूर — प्रशासन से मदद की आस
लेखक: संपादकीय टीम लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा, प्रयागराज। मेजा तहसील के ग्राम सभा दिधलो अंतर्गत मजरा सिंहपुर खुर्द में गरीब मजदूर कमलेश कुमार वर्मा पुत्र बसंत लाल की ज़िंदगी पर कुदरत ने कहर बरपा दिया है। बीते दिनों की लगातार भारी बारिश में उनका कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया, और अब वे अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे, एक पेड़ की छांव में रहने को मजबूर हैं।
सबसे दुखद स्थिति यह है कि कमलेश की तीन छोटी-छोटी बच्चियाँ हैं, जो अब बिना छत, बिना बिस्तर और बिना सुरक्षा के खुले में रातें गुजारने को मजबूर हैं। नन्हीं बच्चियाँ ना ठीक से सो पा रही हैं, ना खाना मिल पा रहा है — और तेज बारिश के बीच वे ठंड और डर के साये में जी रही हैं।
कमलेश कुमार मेहनत-मजदूरी करके जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, लेकिन अब उनका जीवन पूरी तरह अस्थिर हो गया है। घर का एक-एक सामान बारिश में बह गया, खाने-पीने की चीजें तक नहीं बची हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता, राशन और आवास योजना का लाभ दिया जाए, ताकि मासूम बच्चियों और उनके माता-पिता को सुरक्षित जीवन मिल सके।
