एनटीपीसी मेजा के जरार क्रॉसिंग स्टेशन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट: नीरज पाण्डेय
मेजा, प्रयागराज। एनटीपीसी मेजा के जरार क्रॉसिंग स्टेशन पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के एमजीआर विभाग के डीजीएम अरविंद भारती ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान यूनिरेल कंपनी के वर्करों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य अतिथि अरविंद भारती ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित किया और एनटीपीसी मेजा की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर हमें त्याग, समर्पण और देश सेवा की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में यूनिरेल कंपनी के कर्मचारियों ने लोक गीतों और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर मेजा ऊर्जा निगम के एमजीआर विभाग के सीनियर मैनेजर बृजेश सिंह, विवेक सोनल, जैना राम सहित यूनिरेल कंपनी के विश्वजीत गिरी और सच्चिदानंद द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
