आठ दिन से लापता युवक का नहीं चला कोई सुराग, परिजनों की बढ़ी चिंता
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर एन्ड कंटेंट राइटर
मेजा, प्रयागराज। विकासखंड उरुवा अंतर्गत लेहड़ी ग्रामसभा निवासी एक युवक आठ दिनों से लापता है। युवक के अचानक गायब होने से परिजन बेहद परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। उन्होंने मेजा थाना पहुंचकर युवक की सकुशल वापसी के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, समयलाल (30 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर बीते रविवार की रात भोजन करने के बाद नींद न आने के कारण घर से टहलने के लिए निकले थे। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।काफी प्रयासों और पूछताछ के बावजूद जब युवक की जानकारी नहीं मिल सकी, तो परिवार ने मेजा थाने में गुमशुदगी की सूचना देकर समयलाल की तलाश में प्रशासन से मदद मांगी है। परिजनों का कहना है कि समयलाल मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ था और इस तरह अचानक लापता हो जाना बेहद चिंताजनक है।परिजन अब हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई सुराग मिल जाए। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यदि किसी को समयलाल के बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन या परिवार से तुरंत संपर्क करें।