मांडा: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, दो मासूमों की ममता हुई खत्म — पुलिस जांच में जुटी
लेखक: राहुल यादव/अनिल यादव लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मांडा/प्रयागराज:प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनाई गांव में रविवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से गांव में सनसनी फैल गई, जबकि मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता व दरोगा शोएब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतका उपासना तिवारी, मोनाई गांव निवासी राम नरेश तिवारी की पत्नी थीं, जो विद्युत उपकेंद्र मांडा रोड पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे उपासना ने घर के बंद कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतका के मायके वालों को सूचना दी। मृतका का मायका फतेहपुर जिले के खागा में बताया गया है। फिलहाल पुलिस मायके पक्ष के आने की प्रतीक्षा कर रही है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उपासना ने पति राम नरेश तिवारी से कोर्ट मैरिज की थी। वह दो बच्चों की मां थीं। अचानक हुई इस घटना से न सिर्फ परिजन बल्कि दोनों मासूम बच्चे भी सदमे में हैं।
दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। मायके पक्ष के पहुंचने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। अग्रिम जांच जारी है।