नशे में बाइक चलाना पड़ा भारी, युवक का टूटा पैर
लेखक: पीयूष मिश्रा जूनियर एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार चौकी अंतर्गत ममोली गांव के पास शुक्रवार को एक युवक नशे की हालत में बाइक चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार में बाइक लहराते हुए चला रहा युवक अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया और वह वहीं सड़क पर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मेजा रोड की ओर से कोहड़ार की ओर जा रहा था। ममोली गांव के समीप उसकी बाइक असंतुलित हो गई और विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद युवक सड़क पर चिल्लाने लगा। यह देख आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायल युवक को सड़क से हटाकर उसके परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल लेकर गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बाइक नशे की हालत में चला रहा था। वह पहले से ही लहराता हुआ दिखाई दे रहा था, तभी लोगों को शक हुआ कि कोई हादसा न हो जाए, और वही हुआ। बाइक सीधे पोल से टकरा गई और युवक की टांग टूट गई।
🚫 लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की अपील
"नशे में वाहन न चलाएं। यह आपकी ज़िंदगी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ख़तरा बन सकता है। ज़रा सी लापरवाही बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। सावधानी ही सुरक्षा है।"