कोरांव विधायक राजमणि अचानक हुए बेहोश, हार्ट अटैक की आशंका — समर्थकों में मचा हड़कंप
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express
कोरांव, प्रयागराज:कोरांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजमणि सोमवार को अचानक बेहोश हो गए। घटना के बाद समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई। विधायक को तुरंत प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।सूत्रों के अनुसार, विधायक राजमणि अपने करीबी पीआरओ रामाश्रय शुक्ला के निधन से अत्यंत दुखी थे। बताया गया कि रामाश्रय शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था, और तभी से विधायक मानसिक रूप से बेहद आहत थे। लगातार तनाव और शोक के चलते उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।सोमवार दोपहर अचानक उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। यह देख पास में मौजूद समर्थकों और स्टाफ ने कोई देर न करते हुए तुरंत उन्हें प्रयागराज के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुँचे। क्षेत्र की जनता भी विधायक की तबीयत को लेकर चिंतित है।रामाश्रय शुक्ला, जो लंबे समय से विधायक के साथ जुड़े थे, क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को विधायक तक पहुँचाने और जनसंपर्क बनाने में अहम भूमिका निभाते थे। उनके निधन से न केवल विधायक बल्कि पूरा क्षेत्र शोक में है।
Live News Express परिवार विधायक राजमणि जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है और दिवंगत रामाश्रय शुक्ला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।