दुष्कर्म के झूठे आरोप से आहत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की खुदकुशी, कनपटी में मारी गोली
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express
करछना/प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। गांव की एक महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप से आहत होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक (38) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक स्व. राजेंद्र प्रसाद पांडेय का पुत्र था और करछना क्षेत्र का क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) भी था। मंगलवार को गांव की ही एक महिला ने दीपक और उसके दो भाइयों — जितेंद्र उपाध्याय और विकास उपाध्याय — पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
शिकायत मिलते ही करछना पुलिस ने मंगलवार शाम को ही दीपक के भाइयों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर तक पूरा परिवार थाने पर ही मौजूद था। इस बीच, चार बजे के करीब दीपक अपने घर लौट आया और एक कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया। कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोगों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा, तो दीपक खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल उसे आर्गन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वजनों का आरोप है कि महिला द्वारा लगाए गए फर्जी आरोप के चलते पुलिस ने घर के लोगों को थाने पर बैठा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे क्षुब्ध होकर दीपक ने आत्मघाती कदम उठाया।
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
फिलहाल परिवार ने अभी तक पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र नहीं सौंपा है। इस मामले पर एसीपी करछना ने कहा है कि जब भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होगा, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।