सीडीओ हर्षिका सिंह ने किया भूगर्भ जल सप्ताह का शुभारंभ, जल संरक्षण का दिया संदेश
प्रयागराज: चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, प्रयागराज से आज "भूगर्भ जल सप्ताह" की औपचारिक शुरुआत की गई। इस सप्ताह का आयोजन 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हर्षिका सिंह ने 'जल है तो कल है' का नारा देते हुए भूगर्भ जल जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीडीओ हर्षिका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने जल संरक्षण और जल संचयन को हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया और सभी से अपील की कि वर्षा जल का संचय करें और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग कुमार गौरव ने बताया कि विभाग द्वारा चेकडैम और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे कई जल संरक्षण प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। इनसे न केवल भूजल स्तर को रिचार्ज किया जा रहा है, बल्कि किसान भी इनका उपयोग सिंचाई के लिए कर रहे हैं।
कार्यक्रम में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने जल संरक्षण को भविष्य की सुरक्षा से जोड़ा। उन्होंने कहा, "यदि जल नहीं, तो कल नहीं।" उन्होंने जल के अपव्यय से बचने की अपील की और हर व्यक्ति से जल की एक-एक बूंद को बचाने की जिम्मेदारी निभाने की बात कही।
इस कार्यक्रम के दौरान एक प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसमें जनजागरूकता के लिए नारे लगाए गए और जल संरक्षण का संदेश आमजन तक पहुँचाया गया।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
- हर्षिका सिंह (मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज)
- कुमार गौरव (सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज)
- हौसला प्रसाद मिश्र (मण्डल अध्यक्ष, अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग)
- प्रदीप अवस्थी (संघ अध्यक्ष, लघु सिंचाई विभाग)
- राजेश तिवारी (जिला मंत्री, बोरिंग टेक्नीशियन एसोसिएशन)
- जीवन लाल पटेल, उमेश कुमार, राजेन्द्र यादव, संजय भारतीय
- वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला
- समाजसेवी पं. शेषमणि शुक्ला
- लघु सिंचाई विभाग के समस्त अभियंता व कर्मचारीगण