मेजा, प्रयागराज।(राजेश कुमार गौड़)थाना मेजा क्षेत्र के बरसैंता गांव स्थित पुलिया के पास बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। सिरसा निवासी राज सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ, जो लालतारा बाजार में अपनी आभूषण की दुकान संचालित करते हैं, दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर मारपीट की और मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे कीमती जेवरात लूट लिए।
पीड़ित राज सेठ ने बताया कि डिग्गी में सवा किलो चांदी और करीब 3 ग्राम सोने के जेवरात रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश जबरन छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है तथा संदिग्धों की तलाश में, फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस लूटकांड से व्यापारियों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है