नशे की हालत में तेज रफ्तार कार ने ठेले में मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

 नशे की हालत में तेज रफ्तार कार ने ठेले में मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


कौंधियारा/प्रयागराज: थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारी चौकी के पास बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार चाट के ठेले में टकरा गई। इस हादसे में ठेले पर मौजूद युवक राजा मोदनवाल पुत्र स्व. सुभाष मोदनवाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज की ओर से आ रही कार का अचानक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पहले चाट ठेले से टकराई और फिर पास ही स्थित शिक्षक मान सिंह के घर के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना इतनी जोरदार थी कि दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं।

हादसे के तुरंत बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही जारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और फरार कार सवारों की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के बेकाबू और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने