तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


प्रयागराज, मेजा।
मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत रौनी गांव के पास सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी और उसे रौंदता हुआ निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम लगभग 8 बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोहड़ार चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कोहड़ार गांव निवासी लतीफ पुत्र स्वर्गीय मोनौवर अली उर्फ पलल्ले (उम्र 27 वर्ष) के रूप में की गई है। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। लतीफ अपने पीछे पत्नी, एक चार वर्षीय बेटी और डेढ़ वर्ष का बेटा छोड़ गया है। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मेजा थाने भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने