नहर में कूदी अज्ञात महिला, तलाश में जुटी पुलिस
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
मऊआइमा (प्रयागराज)। मऊआइमा क्षेत्र के हरखपुर के पास सराय बादशाह कुली गांव के समीप स्थित शारदा सहायक नहर में बुधवार की देर शाम एक अज्ञात महिला ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत महिला की तलाश शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को अचानक नहर में छलांग लगाते देखा गया। देखते ही देखते वह तेज बहाव के साथ पानी में लापता हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मऊआइमा थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा और पानी का तेज बहाव तलाश में बड़ी बाधा बन रहे हैं।
पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है और स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। नहर का जलस्तर इस समय काफी अधिक है, जिससे तलाशी अभियान में परेशानी आ रही है।
पुलिस का कहना है कि अगली सुबह फिर से खोजबीन की जाएगी, यदि जरूरत पड़ी तो गोताखोरों की मदद भी ली जाएगी।