प्रयागराज के मेजा मांडा समेत 27 रेलवे स्टेशनो पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज


 प्रयागराज उत्तर प्रदेश। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 27 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण को मंजूरी दी है। इनमें प्रयागराज के मेजा रोड, मांडा रोड, ऊंचडीह, और भीरपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं। बढ़ती यात्री संख्या और प्लेटफार्म के बीच सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रयागराज मंडल छोटे स्टेशनों पर भी सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान दे रहा है। पहले चरण में रोशनमऊ, सरायभूपत, अथसराय, सतनरैनी, फैजुल्लापुर, परजनी, घसाराहाल्ट, पतरा, मदरहा, साम्हों, इकदिल, सैयदसरावां, मनोहरगंज, बिदनपुर, कटोघन, अम्बियापुर, और बलरई स्टेशनों पर नए एफओबी बनाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, प्रयागराज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर तीसरी लाइन के निर्माण के साथ नारायणपुर बाजार, झिंगुरा, ऊंचडीह, भीरपुर, गैपुरा, जिगना, बिरोही, मेजा रोड, मांडा रोड, और पहाड़ा स्टेशनों पर भी एफओबी का निर्माण होगा।

सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि इन ब्रिज के निर्माण से यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में आसानी होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। यह पहल छोटे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, भले ही ये स्टेशन अमृत भारत योजना का हिस्सा न हों।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने