अज्ञात कारणों से लगी पेड़ में आग मचा हड़कंप


 मेजारोड /प्रयागराज (पियुष मिश्रा) सोरांव गाँव स्थित वॉलीबाल मैदान के समीप पिपल के पेड में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आसपास के लोगों की ओर से सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पेड़ पर लगी आग काफी बढ़ चुकी थी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक पेड़ पर लगी आग पर काबू पाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा। कर्मचारियों की ओर से आसपास मौके पर मौजूद लोगों से पेड़ पर आग लगने के कारण का पूछा गया लेकिन आसपास के लोग भी आग लगने का कारण नहीं बता सके। आग की लपटों को देखते हुए हाइड्रा से पेड़ को गिरा कर लपटों को कम किया गया और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने