कानपुर में सांड का आतंक ! सींग से उठाकर बुजुर्ग को पटका, अस्पताल में तोड़ा दम


उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)
यूपी के कानपुर में एक बुजुर्ग सांड के हमले का शिकार हो गए. सांड ने उन्हें अपनी सींगों से उठाकर पटक दिया. इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि पिछले दो महीने के अंदर इस तरह की यह तीसरी घटना है.

पूरा मामला कानपुर के रेल बाजार इलाके का है. जहां आवारा घूम रहे एक सांड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर पीछे से हमला बोल दिया. वह बुजुर्ग को सींगों में फंसाकर घसीटता हुआ ले गया. जब तक लोग बुजुर्ग को सांड के चंगुल से छुड़ा पाते वो बुरी तरह घायल हो गए थे. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

शहर में आवारा जानवरों का आतंक

बुजुर्ग का नाम इखलाख अहमद है. वो मीरपुर कैंट के रहने वाले थे. घटना वाले दिन चौराहे पर किसी काम से निकले थे, जहां दो सांड आपस में लड़ रहे थे. तभी एक सांड ने अहमद के पीछे से अटैक कर दिया. सांड उन्हें सींगों में फंसाकर घसीट ले गया और फिर कई बार जमीन पर पटक दिया. जिसके चलते अहमद घायल हो गए और जमीन पर तड़पने लगे. लेकिन सांड का रौद्र रूप देख कोई उनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. मृतक बुजुर्ग के बेटे मोहम्मद आजम ने प्रशासन से गुजारिश की आवारा जानवरों से निजात दिलाई जाए. हर मोहल्ले में छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं. आए- दिन हादसे हो रहे हैं. जैसे मेरे पिता की जान गई, वैसे अब कोई किसी अपने को ना खोए.

वहीं, लोगों का कहना है कि कानपुर नगर निगम आवारा जानवरों को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा. जिस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. दो महीने के अंदर तीन बड़े हादसे हो चुके हैं. बीते महीने सांड ने बजरंग दल के मंडल अध्यक्ष को को पटक कर मार डाला था. उससे पहले बिरहाना रोड पर एक छुट्टा घूम रही गाय ने युवक की जान ले ली थी.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने