हैवान बना प्रेमी: शादी का झांसा देकर युवक लूटता रहा अस्मत, साथियों को बुला किया सामूहिक दुष्कर्म; बनाई वीडियो

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)आरोप है कि जब युवती शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगा। उसने शादी के लिए फिर दबाव बनाया तो मिथिलेश उसे अपने घर बुलाकर कई थप्पड़ जड़ दिए।


चार युवकों ने एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस बीच युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो गया है। बृहस्पतिवार को चार के खिलाफ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। युवती का आरोप है कि एक युवक पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ आए दिन संबंध बनाता रहा। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने पहले उसकी पिटाई की फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने फूलपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि चतुर्भुजपुर बरईतारा गांव का रहने वाला मिथिलेश कुमार शादी का झांसा देकर लगातार अवैध संबंध बनाता रहा। इसी दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

आरोप है कि जब युवती शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगा। उसने शादी के लिए फिर दबाव बनाया तो मिथिलेश उसे अपने घर बुलाकर कई थप्पड़ जड़ दिए। अपने भाई बृजेश भारतीया व सुभाष भारतीया के साथ मिलकर उसके मुंह में रूमाल ठूस कर सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया।

इस मामले ने तूल पकड़ा तो युवती फूलपुर कोतवाली पहुंची और मिथिलेश समेत चार के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने चतुर्भुजपुर के मजरा बरईतारा निवासी मिथिलेश, बृजेश कुमार भारतीया, सुभाष भारतीया व मिथिलेश के पिता के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व पिटाई का मुकदमा पंजीकृत किया है। इंस्पेक्टर फूलपुर दीनदयाल सिंह ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने