फर्जी डॉक्युमेंट पर नागालैंड से लिया शस्त्र लाइसेंस,सपा नेता किया अरेस्ट




हरदोई/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा
)सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के बाद अब हरदोई में समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने किया गिरफ्तार किया है. सपा नेता की गिरफ्तारी कैसर बाग इलाके से की गई है. सपा नेता पर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर शस्त्र लाइसेंस लेने का आरोप है. गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा नेता को जेल भी भेज दिया गया है. एसटीएफ मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैजानकारी के मुताबिक, बृजेश कुमार वर्मा ने साल 2019 से 2016 से 2019 के बीच एक पिस्टल और एक राइफल नागालैंड के दीमापुर जिले के फर्जी नाम पते पर खरीदी थी. फर्जी दस्तावेजों से लाइसेंस हासिल कर पश्चिम बंगाल से पिस्तौल और राइफल को खरीद कर लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहा था.

यूपी एसटीएफ की जांच में पता चला कि सपा नेता ने नागालैंड के दीमापुर वेस्ट के पत्ते पर लाइसेंस लिया, जहां पर वो कभी रहा ही नहीं. यह भी पता चला है कि नागालैंड के फर्जी पते पर लाइसेंस लेने के बाद लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में नए मकान के पते पर लाइसेंस ट्रांसफर भी करवा लिया था. बता दें कि, बृजेश वर्मा साल 2022 में हरदोई की बिलग्राम मल्लावां सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी रहा था.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने