पिता ने रात में सुनी गोली चलने की आवाज़,सुबह कमरे में मिली खून से लतपथ बेटे की लाश




बांदा/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)उत्तर
प्रदेश के बांदा में कमरे में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र परसौली गांव का है. यहां के रहने वाले रमेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. इसके बाद वह कुछ आहत न मिलने पर सो गए. मगर, शनिवार सुबह बेटा अनिल कुमार को उठाने उसके कमरे में गए, तो कमरे में खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी थी. माथे में गोली लगने के निशान थे.

पिता का आरोप पुरानी रंजिश में की गई हत्या

पिता ने आगे बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है. गांव के लोग रंजिशन उन्हें भी मारने के लिए मौका देख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतक का घर चारो तरफ से बंद था और घर के अंदर घटना होना शक के दायरे में है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. वैसे परिजनों के तहरीर पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

मामले में एसपी ने कही ये बात

बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली कि 24 साल के युवक अनिल सिंह की गोली लगने से मौत हुई है. घटनास्थल पर फोरेंसिक, सर्विलांस और जांच टीम के अन्य लोग मौजूद हैं. परिजनों के मुताबिक, घटना करीब रात 12 से एक बजे के बीच की है.परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी.



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने