हापुड़/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा
)यूपी के हापुड़ से एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खाने के लिए दुकान से गरमागरम समोसा मंगवाया, लेकिन एक टुकड़ा खाते ही उसकी आंखें फटी रह गईं. उसने अपनी आंखों के सामने ऐसा दृश्य देखा जिससे उसके होश उड़ गए. उसने फौरन दुकानदार और आसपास खड़े लोगों को दिखाया कि कैसे समोसे के अंदर से छिपकली निकली है. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. समोसे में छिपकली निकलने के बाद शख्स की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. उसकी बेटी भी बीमार पड़ गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कुछ देर बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन उस वक्त उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.पीड़ित शख्स का नाम मनोज कुमार है. व्यापारी मनोज ने बताया कि मैंने अपने बेटे को पांच समोसे लेने के लिए पूजा स्वीट्स शॉप पर भेजा था. जहां से वह दो समोसे मुझे दे गया और तीन घर पर लेकर चला गया था. बेटी ने समोसा खोलते ही देखा कि उसमें छिपकली मरी हुई पड़ी थी. खाने के बाद तुरंत उसकी हालत बिगड़ गई.उसने मुझे फोन करके बताया कि पापा आप समोसा मत खाना, इसमें छिपकली निकली है. मुझे भी उल्टियां होने लगीं. जिसपर मैं दुकान पर शिकायत लेकर पहुंचा. वहीं, समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है.
)यूपी के हापुड़ से एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खाने के लिए दुकान से गरमागरम समोसा मंगवाया, लेकिन एक टुकड़ा खाते ही उसकी आंखें फटी रह गईं. उसने अपनी आंखों के सामने ऐसा दृश्य देखा जिससे उसके होश उड़ गए. उसने फौरन दुकानदार और आसपास खड़े लोगों को दिखाया कि कैसे समोसे के अंदर से छिपकली निकली है. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. समोसे में छिपकली निकलने के बाद शख्स की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. उसकी बेटी भी बीमार पड़ गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कुछ देर बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन उस वक्त उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.पीड़ित शख्स का नाम मनोज कुमार है. व्यापारी मनोज ने बताया कि मैंने अपने बेटे को पांच समोसे लेने के लिए पूजा स्वीट्स शॉप पर भेजा था. जहां से वह दो समोसे मुझे दे गया और तीन घर पर लेकर चला गया था. बेटी ने समोसा खोलते ही देखा कि उसमें छिपकली मरी हुई पड़ी थी. खाने के बाद तुरंत उसकी हालत बिगड़ गई.उसने मुझे फोन करके बताया कि पापा आप समोसा मत खाना, इसमें छिपकली निकली है. मुझे भी उल्टियां होने लगीं. जिसपर मैं दुकान पर शिकायत लेकर पहुंचा. वहीं, समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है.