बहराइच/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का सेमीफाइनल (Semi Final) मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा. इस शतक के बाद यूपी के बहराइच स्थित एक रेस्टोरेंट में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. हालात ऐसे हो गए लोगों को संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. फिर भी लोग नहीं माने. आखिर में रेस्टोरेंट का शटर ही बंद करना पड़ गया. दरअसल, मैच से पहले रेस्टोरेंट संचालक ने घोषणा की थी कि विराट कोहली जितने रन बनाएंगे वो बिरयानी पर उतने परसेंट का डिस्काउंट देगा. फिर क्या मैच में कोहली ने शतक ठोंक दिया. ऐसे में 'लखनवी रसोई' नाम के रेस्टोरेंट संचालक को 100 परसेंट डिस्काउंट यानि फ्री में बिरयानी खिलानी पड़ी. फ्री बिरयानी मिलते देख ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. देखते ही देखते रेस्टोरेंट के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए. सड़क पर जाम लग गया. शोएब का ये रेस्टोरेंट बहराइच के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन जाने वाले रास्ते पर स्थित है. जब विराट ने अपना 50वां शतक लगाया तो रेस्टोरेंट संचालक ने बिना देरी किए अपने वादे को किया और बिरयानी पर 100 प्रतिशत डिस्काउंट करते हुए उसे मुफ्त खिलाना शुरू कर इसकी सूचना शहर में तेजी से फैली, जिसके बाद रेस्टोरेंट के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. जिससे सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बन गई. भीड़ का आलम यह था कि रेस्टोरेंट के भीतर काफी लोग जमा हो गए. फिर बिरयानी बाहर लाकर बांटना पड़ा. इसके बाद भी भीड़ कम होने का नाम नही ले रही थी तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ हटाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ कम नहीं हुई. आखिर में रेस्टोरेंट का शटर बंद कर दिया गया.