मासूम बेटे के सामने शख्स ने काटा पत्नी का गला,खुद भी फांसी के फंदे पर झूला


बरेली/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)उत्तर
प्रदेश के बरेली से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने तेज धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति ने भी फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके चलते यह घटना हुई. परिवार के लोगों का कहना है कि उनका 5 साल का बड़ा बेटा है जो अपनी नानी के घर रहता है और तीन साल का छोटा बेटा पति-पत्नी के साथ रह रहा था.बताया जा रहा है कि बेटे के सामने ही युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की फिर चाकू से उसका गला काट दिया. इसके बाद उसने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर रामेश्वर को फंदे से नीचे उतारा. गंभीर हालत में पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने